लखीमपुरखीरी, अगस्त 2 -- राज्य वित्त व केन्द्रीय वित्त की धनराशि ग्राम पंचायतों में खर्च न होने पर अब एडीओ पंचायतों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। डीपीआरओ विशाल सिंह ने जिले के सात एडीओ पंचायतों का वेतन रोक दिया है। राज्य वित्त व केन्द्रीय वित्त धनराशि खर्च की लगातार मानीटरिंग शासन से हो रही है। वहीं सीएम डैशबोर्ड पर भी धनराशि खर्च न होने से रैंकिंग प्रभावित होती है। पिछले महीने की रैंकिंग प्रभावित हो चुकी है। जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि लगातार निर्देश देने के बाद भी ईसानगर ब्लॉक में केद्रीय वित्त की धनराशि महज 74 प्रतिशत, पलिया में 76 प्रतिशत और मितौली व बांकेगंज में 80 प्रतिशत खर्च हो सकी है। जबकि प्रगति बढ़ाने को लगातार कहा गया। धनराशि खर्च न होने पर इन ब्लॉकों के एडीओ पंचायत का वेतन रोक दिया गया है। इसी तरह से राज्य वित्...