पीलीभीत, नवम्बर 5 -- पीलीभीत। धनराशि खर्च करने के मामले में लापरवाही बरतने वाले जनपद के पांच राजकीय इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को कारण बताओ नोटिस कर स्पष्टीकरण तलब किया गया। तीन दिन के अंदर धनरााशि खर्च करने के साक्ष्यों समेत अभिलेख के साथ जवाब देने के निर्देश दिए गए। विभिन्न मदों में जनपद के पीएमश्री ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज पीलीभीत, पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पीलीभीत, पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज पूरनपुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरखेड़ा और राजकीय इंटर कॉलेज गभिया सहराई को धनराशि आवंटित कर खर्च करने के निर्देश दिए गए थे। तय समय सीमा के अंदर राजकीय इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों ने धनराशि खर्च करने में कोई रुचि नहीं ली। समीक्षा के दौरान धनराशि खर्च करने की प्रगति काफी असंतोषजनक पाई गई। इस पर डीआईओएस राजीव कुमार ने सभी पांचों राज...