हमीरपुर, नवम्बर 20 -- 0 6.90 करोड़ की लागत से शुरू हुआ था कार्यशाला का निर्माण 0 पहली किश्त 3.45 करोड़ की जारी होने के बाद नहीं मिली दूसरी किश्त फोटो- 19- कुछेछा में निर्माणाधीन हमीरपुर डिपो की कार्यशाला। हमीरपुर, संवाददाता। बस स्टाप में जाम की समस्या से जल्द निजात मिलती नहीं दिख रही है। क्योंकि कुछेछा में निर्माणाधीन हमीरपुर डिपो की कार्यशाला का काम धनराशि के अभाव में गति नहीं पकड़ पा रहा है। जिससे इसके मार्च-2026 में पूरा होने पर प्रश्न चिन्ह लगता नजर आ रहा है। हमीरपुर डिपो की कार्यशाला का निर्माण विकास भवन के पास कुछेछा में सिंतबर-2024 में 6.90 करोड़ की लागत से शुरू हुआ था। इसके निर्माण के लिए पहली किश्त के रूप में 3.45 करोड़ की धनराशि जारी हुई थी। यह निर्माण कार्य पूरा करने का समय मार्च-2026 रखा गया था। धनराशि मिलने के बाद कार्य ने तेजी पक...