हरदोई, दिसम्बर 4 -- हरदोई। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत शाहाबाद में निर्माणाधीन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान धनराशि आवंटन से अधर में लटका है। निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए शासन स्तर से 367.09 लाख का आवंटन हो गया है, पर मिट्टी भराई के लिए मांगा गया 46.34 लाख रुपये का बजट अब तक नहीं मिल पाया है। अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रदीप कुमार पाल ने बताया अवशेष निर्माण कार्य पूर्ण करने के साथ ही मिट्टी भराई का बजट मांगा गया था। पर कंटूर प्लॉन, थ्रीडी मेजरमेंट व ड्रोन इमेज के साथ जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति की आख्या डीपीआर के साथ संलग्न न होने के कारण बजट आवंटन नहीं हो सका था। शासन स्तर से मात्र छह लाख रुपये ही मिट्टी भराव के लिए आवंटित किए गए हैं। ऐसे में नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान...