चित्रकूट, नवम्बर 15 -- उप परिवहन आयुक्त झांसी परिक्षेत्र केडी सिंह ने विभागीय कार्यालय का निरीक्षण करने के साथ ही मातहतों के साथ कार्यों की समीक्षा की। ओवरलोडिंग पर कार्रवाई, ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाने की स्थिति समेत अन्य कार्यों की जानकारी ली। निर्देश दिए कि कार्यालय स्तर पर कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए। प्रवर्तन की कार्रवाई में सभी लोग गंभीरता से काम करें। उन्होंने कार्यालय की साफ-सफाई, राजस्व प्राप्ति, प्रवर्तन कार्यों एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यों की जानकारी ली। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। कहा कि बिना हेलमेट व सीटबेल्ट के वाहन चलाने वालों का चालान किया जाए। गणेश बाग के पास प्रस्तावित विभागीय कार्यालय भवन निर्माण संबंधी पत्रावली को देखा। वित्त नियंत्रक परिवहन विभाग से बात कर भवन निर्माण के लि...