प्रयागराज, मई 19 -- प्रयागराज। पूर्वांचल विकास समिति की ओर से संचालित दारागंज स्थित धनराज वृद्धाश्रम में रविवार को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय पाल शर्मा ने बुजुर्गों से मुलाकात कर उन्हें खाद्य सामग्री और फल भेंट किया। उन्होंने वृद्धाश्रम के अध्यक्ष पूर्व जज जनार्दन सिंह और वृद्धाश्रम की निदेशक सुजाता पांडेय से मुलाकात कर बुजुर्गों की हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सुजाता ने बताया कि वृद्धाश्रम में 19 बुजुर्ग रहते थे, जिसमें दो लोगों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...