धनबाद, मई 25 -- धनबाद। सामाजिक संस्था ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल के साथ एक प्रतिनिधि मंडल धनबाद सांसद श्री ढुल्लू महतो से मिलकर धनबाद 8 लेन रोड से सरकारी दारू दुकानों को हटा कर जीटी रोड के तर्ज पर 200 मीटर दूर कहीं अन्य जगह स्थानांतरित करने की मांग को लेकर मिलें। ताकि रोड हादसे कम हों, जाम कम लगे और लोगों की जान बच सके। दरअसल धनबाद 8 लेन रोड के चौक चोराहे में दारू दुकान होने से दारू पीने वालों की मनमानी गलत तरीके से गाड़ियों की पार्किंग के कारण हमेशा रोड जाम की समस्या बनी रहती है, जिससे स्थानीय लड़की, महिला, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग को आसपास के गांव, कॉलोनी से निकलना और वापस घुसने में हमेशा दारू पीने वालों के कारण बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है और रास्ते से गाड़ी साइड करने को कहने पर छो...