धनबाद, सितम्बर 10 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता कतरास-धनबाद होकर दुर्ग से पटना के बीच 19 अक्तूबर को स्पेशल ट्रेन चलेगी। 20 अक्तूबर को ट्रेन पटना से खुलकर धनबाद होते हुए दुर्ग जाएगी। सिर्फ एक ट्रिप चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। छठ में इस स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाने की मांग हो रही है। 08795 दुर्ग-पटना स्पेशल 19 अक्तूबर को दोपहर 2.50 बजे दुर्ग से खुलेगी। ट्रेन राउरकेला, रांची होते हुए 20 अक्तूबर की सुबह 5.05 बजे बोकारो, सुबह 6.35 बजे कतरासगढ़, सुबह 7.05 बजे धनबाद और जमुई, मोकामा होते हुए शाम 4.30 बजे पटना पहुंचेगी। 20 अक्तूबर को 08796 पटना-दुर्ग स्पेशल शाम 6.10 बजे पटना से खुलेगी। यह ट्रेन रात 2.35 बजे धनबाद, रात 3.08 बजे कतरास, सुबह 7.05 बजे रांची होते हुए 20 अक्तूबर की ही रात 11.20 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

हिंदी हिन्दुस्ता...