धनबाद, अप्रैल 6 -- धनबाद धनबाद होकर कोलकाता से कानपुर सेंट्रल के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। 11 अप्रैल से एक जुलाई के बीच ट्रेन हर मंगलवार और शुक्रवार को कोलकाता से रवाना होगी। वापसी में 10 अप्रैल से 30 जून के बीच ट्रेन हर सोमवार और गुरुवार को कानपुर सेंट्रल से चलेगी। 04154 कोलकाता-कानपुर सेंट्रल समर स्पेशल सुबह 10.45 बजे कोलकाता से खुलेगी। ट्रेन दोपहर 3.30 बजे धनबाद, शाम 4.10 बजे गोमो, डीडीयू, मिर्जापुर, फतेहपुर रुकते हुए अगले दिन सुबह 4.30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। वापसी में 04153 कानपुर सेंट्रल-कोलकाता समर स्पेशल दोपहर दो बजे कानपुर से चलेगी। ट्रेन रात 12.45 बजे गोमो, रात 1.40 बजे धनबाद होते हुए सुबह 7.50 बजे कोलकाता पहुंचेगी। ट्रेन में स्लीपर बोगियों के अलावा थर्ड और सेकंड एसी कोच होंगे। दोनों तरफ से स्पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन...