धनबाद, जनवरी 9 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बंगाल सहित कई राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव के मद्देनजर बंगाल से कई ट्रेन चलाने की घोषणा होनी है। इसी कड़ी में कोलकाता से गुवाहाटी के बीच पहली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी चल रही है। हावड़ा-दिल्ली रूट पर फिलहाल वंदे भारत की चर्चा भले नहीं है, लेकिन रेलवे हावड़ा से आनंद विहार के बीच अमृत भारत ट्रेन चलाने पर मंथन कर रहा है। हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत का रूट धनबाद होकर होने की प्रबल संभावना है। हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत के संभावित टाइमिंग को लेकर रेलवे माथापच्ची कर रहा है। माना जा रहा है कि 17 या 18 जनवरी को प्रधानमंत्री बंगाल सहित अन्य राज्यों को कई अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों का उपहार देने वाले हैं। पिछले साल स्लीपर बोगियों से हावड़ा से नई दिल्ली के साथ-साथ धनब...