धनबाद, सितम्बर 17 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता दुर्गा पूजा में माता कामाख्या देवी के दर्शन के लिए रेलवे ने झारखंडवासियों को सौगात दी है। धनबाद होकर रांची से कामाख्या के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा हुई है। 08621 रांची-कामाख्या स्पेशल फेयर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर से एक नवंबर तक हर रविवार और 08622 कामाख्या-रांची स्पेशल 29 सितंबर से तीन नवंबर के बीच हर सोमवार को चलेगी। रांची से स्पेशल ट्रेन रात 8.10 बजे खुलेगी। यह ट्रेन रात 10.30 बजे बोकारो, रात 11.38 बजे चंद्रपुरा, रात 12.50 बजे धनबाद रुकते हुए किऊल, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी, कटिहार होते हुए अगले दिन रात 11 बजे कामाख्या पहुंचेगी। वापसी में कामाख्या से ट्रेन रात दो बजे खुलेगी और मंगलवार की सुबह 4.40 बजे रांची पहुंचेगी। ट्रेन में स्लीपर, थर्ड एसी, सेकेंड एसी और फर्स्ट एसी बोगियां जोड़...