धनबाद, सितम्बर 16 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद होकर दुर्गापूजा के मद्देनजर सियालदह से गांधीधाम के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। सियालदह-गांधीधाम स्पेशल 20 सितंबर से 11 अक्तूबर के बीच हर शनिवार को यानी चार ट्रिप चलेगी। गांधीधाम से ट्रेन 17 सितंबर से आठ अक्तूबर के बीच हर बुधवार को चलेगी। मंगलवार की सुबह ट्रेन की बुकिंग लाइन खुलेगी। 09437 गांधीधाम-सियालदह सुपरफास्ट स्पेशल 17 व 24 सितंबर तथा एक व आठ अक्तूबर को शाम 6.25 बजे गांधीधाम से रवाना होगी। ट्रेन अहमदाबाद, गोधरा, रतलाम, कोटा, कानपुर होते हुए शुक्रवार की सुबह 9.38 बजे गोमो, सुबह 10.05 बजे धनबाद और शाम 4.15 बजे सियालदह पहुंचेगी। 09438 सियालदह-गांधीधाम पूजा स्पेशल 20 व 27 सितंबर तथा चार व 11 अक्तूबर को सुबह 5.15 बजे सियालदह से खुलेगी। ट्रेन सुबह 10.30 बजे धनबाद, सुबह 11 बजे गोमो रुकते हु...