धनबाद, सितम्बर 19 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता डीसी आदित्य रंजन ने एसएसपी प्रभात कुमार के साथ गया पुल अंडरपास का निरीक्षण किया। डीसी ने कहा कि स्टेशन से गया पुल अंडरपास तक नया नाला बनाया जाएगा। गया पुल के नीचे बहने वाले नाले का पानी अब सड़कों पर नहीं बहेगा। गुरुवार को डीसी-एसएसपी ने श्रमिक चौक से गया पुल अंडरपास तक, अंडरपास से नया बाजार की ओर जानेवाले मार्ग तथा श्रमिक चौक से स्टेशन रोड मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद डीसी ने कहा कि दुर्गापूजा को देखते हुए प्रथम चरण में अंडरपास में पेवर ब्लॉक बिछाया गया है। इसके कारण वाहनों का आवागमन सरल हुआ है। लोगों को जाम से मुक्ति मिली है। अभी और कार्य बाकी है, परंतु लगातार हो रही बारिश से इसमें बाधा आ रही है। बारिश के रुकते ही अंडरपास के प्रवेश एवं निकास को और बेहतर बनाया जाएगा। पुलिस ने ऑटो रिक...