सासाराम, सितम्बर 23 -- बिक्रमगंज, हिन्दुस्तान टीम। ऑपरेशन सर्तक व मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर चलाए गए चेकिंग अभियान में सोमवार रात आठ बजे आरपीएफ ने धनबाद रेलवे स्टेशन से सूर्यपुरा के दो लोगों को 41 लाख 22 हजार 400 रुपये के साथ पकड़ा। पकड़े गए लोगों की पहचान सूर्यपुरा निवासी हरेंद्र प्रसाद और संतोष खरवार के रूप में की गई है। आरपीएफ ने पूछताछ के बाद दोनों को आयकर विभाग को सौंप दिया। आयकर विभाग की टीम दोनों से इतनी भारी मात्रा में नगद के स्रोत के संबंध में पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...