धनबाद, अक्टूबर 3 -- धनबाद। सुदामडीह के जोखन पासवान के घर में दुर्गोत्सव का उत्साह मातम में बदल गया। दरअसल उनका 14 वर्षीय पुत्र जीत कुमार पासवान बुधवार को धनबाद दुर्गापूजा घुमने आया। उसके साथ उसका ममेरा भाई 15 वर्षीया साहिल कुमार पासवान भी था। दोनों पुराना बाजार रेलवे स्टेशन की दक्षिणी छोर पर प्लेटफॉर्म नंबर-7 के समीप जमा लोहे के स्लीपर के पास खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे, तभी अचानक लोहे के स्लीपर का प्लेट खिसक गया और स्लीपर भरभरा कर नीचे गिर गया। जीत और सहिल भारी- भरकम स्लीपर की चपेट में आए गए। आस-पास के लोग मदद के लिए दौड़े। सूचना पाकर आरपीएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और दोनों को उठाकर एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान जीत की मौत हो गई, जबकि साहित का पैर टूट गया है। उसका इलाज चल रहा है। सूचना पाकर जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो प...