धनबाद, अक्टूबर 30 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। धनबाद रेलवे स्टेशन का जल्द कायाकल्प होगा। डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर और धनबाद-चंद्रपुरा के बीच नई रेल लाइन बिछाने के लिए रेलवे ने मल्टी ट्रैकिंग का प्रोजेक्ट तैयार किया है। इसके लिए धनबाद स्टेशन की उत्तरी छोर का भवन टूटेगा। उत्तरी छोर पर नया भवन बनाने के दौरान दक्षिणी छोर से लोग स्टेशन आएंगे। डीआरएम अखिलेश मिश्र बुधवार को मल्टी ट्रैकिंग योजना का जायजा लेने पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज (पैदल पुल) बनाया जाएगा। स्टेशन के सबसे पुराने व मुख्य भवन से जुड़े ओवरब्रिज का विस्तार दक्षिणी छोर तक किया जाएगा। आरपीएफ पोस्ट के पास से दक्षिणी छोर तक गए पैदल पुल को तोड़ने की भी योजना है। वीआईपी गेट के सामने वाला रैंप ब्रिज भी यथावत रहेगा। डीआरएम ने धनबाद स्टेशन पर मल्टी ट्रैकिंग के मद्देनजर ब...