धनबाद, दिसम्बर 19 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर गुरुवार की रात एक 10 साल की बच्ची को कुत्ते ने काट लिया। कुत्ते ने बच्ची की बांह पर काट कर उसे घायल कर दिया। लहूलुहान अवस्था में बच्ची को रेलवे अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद वह अपने माता-पिता के साथ लौटी। लातेहार निवासी 10 वर्षीय कंचन कुमारी अपने पिता मिथिलेश प्रसाद व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शक्तिपुंज एक्सप्रेस से धनबाद स्टेशन आई थी। वे लोग झाझा जाने वाले थे। बच्ची और परिवार के अन्य लोग प्लेटफार्म पर मौर्य एक्सप्रेस की प्रतीक्षा कर रहे थे। इसी बीच प्लेटफॉर्म पर घूम रहे आवारा कुत्ते ने बच्ची को काट लिया। इस घटना से रेलवे के सफाई विभाग की सक्रियता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...