धनबाद, नवम्बर 18 -- धनबाद धनबाद स्टेशन पर सोमवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एक विक्षिप्त ने जमकर हंगामा मचाया। वह कंटेनर ट्रेन की बोगी की छत पर सवार हो गया था। बार-बार वह हाईटेंशन ओवरहेड तार को छूने की धमकी दे रहा था। उसकी सुरक्षा को देखते हुए आनन-फानन में ओवरहेड तार की बिजली काटी गई। इस कारण धनबाद स्टेशन पर ट्रेन कुछ देर के लिए थम गई। कंटेनर ट्रेन धनबाद स्टेशन के लूप लाइन पर आकर रुकी थी, इसी बीच यात्रियों की नजर उस लड़के पर पड़ी। वह शुरू में ट्रेन पर सोया हुआ था। जब लोग शोर मचाने लगे तो वह ट्रेन की छत पर खड़ा हो गया और ओएचई को छूने की धमकियां देने लगा। आरपीएफ और रेल पुलिस ने काफी मान-मनौव्वल का प्रयास किया, लेकिन वह किसी की एक सुनने को तैयार नहीं था। बाद में सीढ़ी लगाकर आरपीएफ ने उसे उतारने का प्रयास किया तो उसने आरपीएफ जवानों पर जूते स...