धनबाद, अप्रैल 24 -- धनबाद। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दूसरे दिन बुधवार को भी धनबाद स्टेशन पर कड़ा पहरा रहा। आरपीएफ जवानों ने धनबाद से खुलने और यहां से गुजरने वाली ट्रेनों में सघन तलाशी अभियान चलाया। स्टेशन के रिटायरिंग रूम और वेटिंग हॉल में भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया। आरपीएफ की टीम ने डॉग स्क्वायड के साथ ट्रेना और सभी प्लेटफार्मों पर यात्रियों के सामानों की जांच की। महिला आरपीएफ अफसर व जवानों ने भी अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु की जांच की। स्टेशन पर मुनादी कराकर आरपीएफ ने लोगों से संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु की जानकारी मांगी। सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी स्टेशन की सुरक्षा का जायजा लिया जा रहा है। आरपीएफ के सीनियर कमांडेंड अनुराग मीणा ने सभी आरपीएफ पोस्टों को 24 घंटे चौकन्ना रहने का आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...