धनबाद, जून 13 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद स्टेशन के थ्रू लेन में कार चालक से वसूली को लेकर गुरुवार को फिर हंगामा हुआ। एक कार चालक अपने परिजन को छोड़ कर वापस लौट रहे थे। आरोप है कि पार्किंग कर्मियों ने उनसे शुल्क के रूप में 20 रुपए की मांग की। कार चालक ने बताया कि पांच मिनट भी उन्होंने गाड़ी खड़ी नहीं की, ऐसे में वे पार्किंग शुल्क क्यों दें। इसी बात पर पार्किंग कर्मी ने आपा खो दिया। आरोप है कि पार्किंग कर्मचारी ने कार चालक के साथ गाली-गलौज की। कार चालक ने मामले की शिकायत 'एक्स पर डीआरएम से की। उन्होंने मौके से एक वीडियो भी साझा किया। जिसमें बगल में खड़ा पार्किंग कर्मी सफाई देते नजर आ रहा है। डीआरएम ने जवाब में मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया। कॉमर्शियल विभाग के इंस्पेक्टर मामले की जांच कर रहे हैं। आए दिन धनबाद स्टेशन की पार्किं...