धनबाद, मई 21 -- धनबाद से सूरत के उधना के बीच नई स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। रेलवे बोर्ड जल्द घोषणा करेगा। 03327-03328 धनबाद-एलटीटी-धनबाद स्पेशल के रद्द होने के बाद ट्रेन की खाली रेक से धनबाद से नए रूट पर ट्रेन चलाने का प्रस्ताव धनबाद रेल मंडल ने मुख्यालय को भेजा है। मुख्यालय ने प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। रूट और समय को अंतिम रूप देकर इस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की घोषणा की जाएगी। अनिश्चितकालीन देरी से चलने के कारण रेलवे ने धनबाद-एलटीटी स्पेशल के सभी फेरों को रद्द कर दिया है। ट्रेन रद्द होने के कारण 03380 एलटीटी-धनबाद स्पेशल के मुंबई से धनबाद लौटने के बाद इसकी रेक को यहां 87 घंटे खड़ा रखना होगा। खाली रेक के सदुपयोग के लिए धनबाद से उधना के बीच नई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। धनबाद-उधना स्पेशल ट्रेन धनबाद से भुसावल तक धनबाद-एलटीटी...