वाराणसी, अगस्त 26 -- वाराणसी। यात्रियों की सुविधा के लिए धनबाद से गोरखपुर तक स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह साप्ताहिक ट्रेन वाराणसी जंक्शन (कैंट) से होकर गुजरेगी। पूर्वोत्तर रेलवे (वाराणसी मंडल) के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 14 सितम्बर से 30 नवम्बर तक (21 सितम्बर को छोड़कर) प्रत्येक रविवार को गाड़ी संख्या-03677 धनबाद रात 8.45 बजे प्रस्थान कर सुबह 4.55 बजे कैंट आएगी। निर्धारित स्टॉपेज के बाद रवाना होकर यह ट्रेन सुबह जौनपुर 06.15 बजे, औड़िहार 7.23 बजे पहुंचकर दोपहर 12.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 15 सितम्बर से एक दिसम्बर तक गोरखपुर से (22 सितम्बर को छोड़कर) प्रत्येक सोमवार गोरखपुर से शाम 3.30 बजे प्रस्थान कर मऊ शाम 6.30 बजे, औड़िहार शाम 7.45 बजे, जौनपुर रात 9.30 बजे पहुंचकर रात 11.05 बजे कैंट आएगी। यहां से रवाना होकर सुबह 9 बज...