धनबाद, अगस्त 21 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ में धनबाद आने और पूजा के बाद लौटने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने एक बार फिर धनबाद से बोकारो-रांची होते हुए एलेप्पी एक्सप्रेस के रास्ते धनबाद से कोयंबटूर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। पांच सितंबर से 28 नवंबर तक हर शुक्रवार को कोयंबटूर और आठ सितंबर से एक दिसंबर तक हर सोमवार को धनबाद से स्पेशल ट्रेन चलेगी। पूर्व में भी स्पेशल ट्रेन चल रही थी, जिसे गर्मी की छुट्टियों के बाद बंद कर दिया गया था। धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल हर सोमवार की सुबह छह बजे धनबाद से खुलेगी। ट्रेन बोकारो, रांची, राउरकेला, संबलपुर, विजयनगर, विजयवाड़ा, पेरम्बूर, काटपाड़ी, जोलारपेट्ट, सलेम, इरोड, तिरुपुर सहित कई छोटे स्टेशनों पर रुकते होते हुए बुधवार की सुबह पौने चार बजे कोयंबटूर पहुंचेगी।...