धनबाद, सितम्बर 19 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद से भोपाल के बीच स्पेशल ट्रेन चल सकती है। इस संबंध में रेलवे ने प्रस्ताव तैयार किया गया था। बोर्ड स्तर पर इस प्रस्ताव पर सकारात्मक विचार चल रहा है। जल्द धनबाद से भोपाल की ट्रेन की घोषणा हो सकती है। पहले ट्रेन को दो दिन भोपाल से चोपन तक और एक दिन धनबाद तक चलाने की तैयारी थी, लेकिन अब इसे तीनों दिन धनबाद से भोपाल के बीच चलाने का प्रयास चल रहा है। प्रस्ताव के अनुसार ट्रेन धनबाद से सीआईसी यानी हावड़ा-भोपाल की रूट पर चलेगी। धनबाद से ट्रेन सप्ताह में तीन दिन (बुधवार, शनिवार और रविवार) और भोपाल से ट्रेन को सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलाने का प्रस्ताव है। प्रस्ताव के अनुसार ट्रेन धनबाद से सुबह 7.20 बजे खुल कर अगले दिन सुबह 7 बजे भोपाल पहुंचेगी। वापसी में इसे रात 8.55 बजे भोपाल से चलाने का प्रपो...