धनबाद, जुलाई 24 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। धनबाद से भोपाल के बीच सप्ताह में तीन दिन स्पेशल ट्रेन चल सकती है। धनबाद रेल मंडल ने रेलवे बोर्ड को धनबाद से भोपाल के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा है। धनबाद से फिलहाल भोपाल के लिए एक और हृदयारामनगर (भोपाल) के लिए दो शिप्रा एक्सप्रेस और कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस सप्ताह में एक-एक दिन चल रही है। कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस और हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस रूट पर नई ट्रेन चलाने की इजाजत मांगी गई है। इसके लिए नई रेक मांगी गई है। इससे पूर्व रेलवे ने गोरखपुर और न्यू जलपाईगुड़ी के लिए नई ट्रेन की मांग की। यह प्रस्ताव भेजा गया है। धनबाद से भोपाल नई स्पेशल ट्रेन को मंजूरी मिलती है, तो यहां से मध्यप्रदेश जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी। इस रूट पर ट्रेन चलाने का प्रस्ताव: प्रस्तावित धनबाद-भोपाल स्पेशल...