नई दिल्ली, अगस्त 11 -- धनबाद-यशवंतपुर (बेंगलुरु) स्पेशल ट्रेन एक झटके में बंद हो गई। ट्रेन की समय सारिणी पर सवाल खड़े करते हुए ट्रेन के फेरे नहीं बढ़ाए गए। यशवंतुपर के लिए मिली स्पेशल ट्रेन से हाथ धोने के बाद धनबाद स्टेशन से दो और ट्रेनें फिसलती नजर आ रही हैं। धनबाद से जम्मूतवी के लिए चल रही द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 12 अगस्त और धनबाद-चंडीगढ़ द्विसाप्ताहिक स्पेशल 15 अगस्त को अंतिम फेरा लगाएगी। यदि दोनों ट्रेनों के फेरे नहीं बढ़ाए गए तो धनबाद से ये ट्रेनें छिन सकती हैं। जुलाई के अंत में आनन-फानन में जम्मूतवी और चंडीगढ़ की स्पेशल ट्रेनों के चार-चार फेरे बढ़ाए गए थे, जबकि जम्मूतवी के लिए चल रही स्पेशल हर ट्रिप में 100 प्रतिशत यात्री के साथ चल रही है। पहले दोनों ट्रेनें गरीब रथ एक्सप्रेस की बोगियों से चल रही थीं। गरीब रथ की रेक पर रेलवे बोर्...