धनबाद, जनवरी 31 -- धनबाद, वरीय संवाददाता यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर जयपुर-धनबाद-खातीपुरा और अजमेर-धनबाद-अजमेर के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इन ट्रेनों की विशेषता यह है कि ये दोनों ही ट्रेनें प्रयागराज के रास्ते चलेंगी। ट्रेनों के परिचालन की तिथि महाकुंभ में अमृत स्नान की तिथियों के इर्द-गिर्द ही रखी गई है। जयपुर-धनबाद स्पेशल छह फरवरी को जयपुर से 5.05 बजे खुलकर अगले दिन 7.45 बजे धनबाद पहुंचेगी। वहीं वापसी में धनबाद-खातीपुरा स्पेशल के रूप में चलेगी, जो आठ फरवरी को धनबाद से 23 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 3.30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। इसी तरह अजमेर-धनबाद स्पेशल अजमेर से 18 फरवरी को 7.45 बजे खुलेगी तथा अगले दिन 13.30 बजे धनबाद पहुंचेगी। वापसी में धनबाद-अजमेर स्पेशल 22 फरवरी को धनबाद से 8 बजे प्रस्थान कर 13.50 बजे अजम...