धनबाद, जुलाई 2 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता कुछ साल पहले तक की बात है, जब धनबाद स्टेशन को स्पेशल ट्रेन के लिए छठ महापर्व का इंतजार रहता था। साल में धनबाद स्टेशन से सिर्फ सीतामढ़ी के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाती थी। आज स्थिति अलग है। अभी धनबाद से स्पेशल ट्रेनों की झड़ी लग गई। पहली बार धनबाद से सूरत (उधना) और यशवंतपुर (बेंगलुरु) के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। पिछले साल अक्तूबर में धनबाद से पहली बार दिल्ली के रास्ते जम्मूतवी के लिए द्विसाप्ताहिक ट्रेन चली थी। यहीं नहीं धनबाद को पहली बार चंडीगढ़ के लिए द्विसाप्ताहिक और एलटीटी (मुंबई) के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सौगात मिली। जनवरी माह में गया से चलने वाली कोयंबटूर की साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को भी धनबाद से चलाने का आदेश दिया गया। फिलहाल धनबाद से पांच स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं या चलने वाली...