धनबाद, अप्रैल 28 -- झारखंड एटीएस की टीम ने धनबाद के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार चारों संदिग्धों को रविवार को न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया। इन सभी को एटीएस की टीम आतंकी नेटवर्क से जुड़े होने के संदेह में शनिवार को गिरफ्तार कर रांची लाई थी। अब एटीएस की टीम पूछताछ के लिए इन्हें रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। एटीएस एसपी ऋषभ झा ने बताया कि रिमांड पर लेने के बाद जब्त लिटरेचर और संदिग्धों की योजना का पता लगाएगी। जेल भेजे जानेवाले संदिग्धों में धनबाद के वासेपुर अलीनगर से गुलफाम हसन(21 वर्ष), मोहम्मद शहजाद आलम (20 वर्ष), भूली के आजाद नगर अमन सोसायटी से आयान जावेद(21 वर्ष) और शमशेर नगर गली नंबर-3 से आयान की पत्नी शबनम परवीन (20 वर्ष) शामिल है। जेल भेजे जाने से पहले हुई पूछताछ में संदिग्धों ने एटीएस को कई अहम जानकारी दी है। यह भी पढ़ें...