धनबाद, सितम्बर 10 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद से तिरुअनंतपुरम और बेंगलुरु के बीच जल्द नई ट्रेन चलाने की घोषणा हो सकती है। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर मुख्यालय से इस संबंध में रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा गया है। जोनल मुख्यालय में हुई जेडआरयूसीसी की बैठक में आए प्रस्तावों में से कुछ मांगों को छांट कर रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। कई महीनों से झारखंड रेलवे यूजर एसोसिएशन इन मांगों को लेकर संघर्षरत है। एसोसिएशन की मांगों को जेडआरयूसीसी सदस्य चंद्रशेखर आजाद ने जोर-शोर से बैठक में उठाया था। ईसीआर मुख्यालय ने धनबाद से चल रही जम्मूतवी स्पेशल का विस्तार कटरा तक करते हुए इसे नियमित करने और धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई स्पेशल को भी स्थायी करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है। साथ ही धनबाद से कोडरमा होते हुए हजारीबाग के लिए मेमू ट्रेन चलाने की भी ...