धनबाद, जून 17 -- धनबाद। ट्रेनों में कंफर्म टिकट देने का सब्जबाग दिखाने वाले रेलवे ने धनबाद के यात्रियों को बड़ा झटका दिया है। सोमवार से रेलवे ने सभी ट्रेनों में संबंधित रेलवे स्टेशन से निर्धारित कोटे की 25 प्रतिशत ही वेटिंग टिकट जारी करने का नियम लागू कर दिया। रेलवे के फरमान से धनबाद के लोगों को ट्रेनों में कंफर्म तो दूर, वेटिंग टिकट पर भी आफत हो गया है। आलम है कि मुंबई मेल, पारसनाथ एक्सप्रेस, हावड़ा-गांधीधाम एक्सप्रेस, गरवा एक्सप्रेस, मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस, जसीडीह-वास्को द गामा एक्सप्रेस सहित एक दर्जन से अधिक ट्रेनों में अगले दो माह तक एक-दो दिन छोड़ किसी श्रेणी में वेटिंग टिकट तक नहीं मिल रहा है। जाहिर है कि जब रिजर्वेशन टिकट ही नहीं मिलेगा तो लोग कंफर्म होने की प्रतीक्षा क्या करेंगे। ऐसे में जनरल बोगियों में सफर करने के सिवाय कोई व...