कोडरमा, फरवरी 1 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। धनबाद से जयपुर और अजमेर कोडरमा होते हुए स्पेशल ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है। यह जानकरी पूर्व मध्य रेलवे हाज़ीपुर के सीपीआरओ सरस्वती चंद ने देते हुए बताया कि यह सुविधा सीमित समय के लिए होगी, लेकिन इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। लंबे समय से यात्री इस मार्ग पर अतिरिक्त रेलगाड़ियों की मांग कर रहे थे, जिसे रेलवे ने ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है। धनबाद और जयपुर के बीच एक विशेष रेलगाड़ी चलाई जाएगी, जिससे दोनों शहरों के यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। ट्रेन संख्या 09725, 6 फरवरी को प्रातः 5: 05 बजे जयपुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7: 45 बजे धनबाद पहुंचेगी। इसी तरह वापसी के दौरान ट्रेन स. 09726, 8 फरवरी को रात्रि 11:00 बजे धनबाद से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन प्रातः 3:30...