धनबाद, दिसम्बर 12 -- धनबाद, विशेष संवाददाता धनबाद से चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनें नियमित होंगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसपर सहमति व्यक्त की है। यह जानकारी धनबाद सांसद ढुलू महतो ने दी है। गुरुवार को धनबाद सांसद लोकसभा क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ रेल मंत्री से मिले। मौके पर धनबाद से जुड़ी रेल सुविधाओं पर विस्तार से बात हुई। रेल मंत्री ने आश्वस्त किया है कि बहुत जल्दी स्पेशल ट्रेनों को नियमित करने संबंधी आदेश जारी कर दिया जाएगा। इसके लिए रेल मंत्री ने सांसद के समक्ष अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। सांसद की ओर से बताया गया कि रेल भवन में रेल मंत्री से प्रतिनिधिमंडल मिला। बैंक मोड़-भूली मोड़ के बीच में अंडरपास पर बात हुई और इसकी स्वीकृति जल्द मिलेगी। वहीं जिन स्पेशल ट्रेनों को नियमित करने पर रेल मंत्री ने सैद्धांतिक सहमति दी है, उन...