धनबाद, जुलाई 20 -- धनबाद, रविकांत झा धनबाद से गोरखपुर के बीच नई स्पेशल ट्रेन चल सकती है। धनबाद रेल मंडल ने इसके लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है। संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस और रांची-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस की भीड़ को देखते हुए धनबाद डिवीजन ने पहली बार धनबाद से उत्तर बिहार होते हुए गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का मसौदा तैयार किया है। धनबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन के लिए रेलवे को नई रेक नहीं चाहिए। धनबाद से एलटीटी के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन की रेक रेलवे यार्ड में 70 घंटे खड़ी रहती है। इसी रेक से धनबाद से गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रयास चल रहा है। यदि रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिली तो यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन धनबाद से गोरखपुर के बीच चलेगी। पर्व-त्योहार और वैवाहिक लग्न के मौसम में धनबाद होकर चलने वाली गोरखपुर की दोनों ट्रेनों...