धनबाद, अप्रैल 27 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता वासेपुर और भूली के अमन सोसाइटी से गिरफ्तार आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर के चारों संदिग्ध सदस्यों के हार्डकोर कट्टरपंथी होने का संदेह है। कॉल इंटरसेप्ट कर एटीएस उन तक पहुंची। चारों किराए के मकानों में स्लीपर सेल के रूप में रह रहे थे। पड़ोसियों से भी चारों ने दूरी बना कर रखी थी। एटीएस चारों के हैंडलर का पता लगा रही है। चारों से हुई पूछताछ के आधार पर एटीएस कई जगहों पर छापेमारी में जुटी है। एटीएस सूत्रों के अनुसार आंतकी संगठन ने इनका इस कदर ब्रेनवॉश किया था कि ये संगठन के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार थे। चारों को बड़ी वारदात के लिए तैयार किया गया था। फिलहाल चारों हथियार की आपूर्ति के काम में जुटे थे। एटीएस पता लगा रही है कि जब्त हथियार उनके पास कहां से आए। उन्होंने इससे पहले किस-किस से हथियार लिया औ...