धनबाद, नवम्बर 16 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद को जल्द अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल सकती है। गया-दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) जंक्शन होकर धनबाद से कोयंबटूर के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव है। धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल की सफलता को देखते हुए इस रूट पर महत्वाकांक्षी ट्रेन अमृत भारत एक्सप्रेस को उतारने की तैयारी चल रही है। धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल ऐसी ट्रेन है, जिसे किसी अवधि विस्तार के दायरे में नहीं रखा गया है। नियमित ट्रेनों की तरह इस ट्रेन में भी स्वत: दो माह की एडवांस बुकिंग होती है। धनबाद से रांची होकर भी कोयंबटूर की एक स्पेशल ट्रेन चल रही है। गया होकर चलने के कारण 03679-03680 धनबाद-कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल में बुकिंग की स्थिति ज्यादा अच्छी है। यह ट्रेन धनबाद से काटपाड़ी जाने वालों के लिए बेहतर विकल्प है। धनबाद से काटपाड़ी जाने वा...