कोडरमा, सितम्बर 6 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। यात्रियों की सुविधा एवं सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए धनबाद-चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि का विस्तार किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए धनबाद मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोहम्मद इकबाल एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि ट्रेन धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल का परिचालन 16 सितम्बर से 28 नवम्बर 2025 तक हर मंगलवार एवं शुक्रवार को किया जाएगा। चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल का परिचालन 18 सितम्बर से 31 नवम्बर 2025 तक हर गुरुवार एवं रविवार को किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि उपरोक्त स्पेशल ट्रेनों का समय एवं ठहराव धनबाद-चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल ट्रेन के समय और ठहराव के समान ही रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...