धनबाद, अगस्त 6 -- तरास, प्रतिनिधि। बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के निर्देशन में धनबाद से कतरास स्टेशन तक रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ), जीआरपी और रेलवे चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार को साप्ताहिक वास्कोडिगामा ट्रेन में अभियान चलाया गया। टीम ने चार बच्चों समेत नौ लोगों को बाल तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया। इस दौरान एक तस्कर बच्चे को लेकर कतरास स्टेशन से भागने की कोशिश में था, लेकिन चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने पीछा कर बच्चे को मुक्त कराया। झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के निदेशक शंकर रवानी ने सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी, धनबाद आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय सिंह, आरपीएफ कंट्रोल रांची और चाइल्ड हेल्प लाइन की कोऑर्डिनेटर स्मिता कुमारी को सूचना दी थी। ट्रेन के धनबाद पहुंचने पर आठ लोग, जिनमें तीन बच्चे शामिल थे और कतरास स्टेशन से एक अन्य बच...