रांची, जुलाई 13 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। धनबाद शहर के लिए सीवरेज फेज-टू का डीपीआर बनाने का काम प्रक्रियाधीन है। योजना में विभिन्न स्थानों पर सात पंपिंग स्टेशन बनाया जाना प्रस्तावित है। यह स्थान तेतुलिया, केशलपुर, होरलाडीह, पाथरकुली, बस्ताकोला, हेतकंद्र और नारायणपुर में (सभी जगह 0.5-0.5 एकड़ का) में है। सीवर नेटवर्क कुल 587 किमी का है। इसमें 35 किमी नेटवर्क ट्रेंचलेस सीवर (बिना खुदाई वाली सीवर लाइन) प्रस्तावित है। फेज टू का फंड एशियन विकास बैंक द्वारा प्रस्तावित है। प्रस्ताव को बीते साल 22 नवंबर को वित्त विभाग को सहमति के लिए भेजा गया। जमीन के एनओसी के लिए नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने 8 फरवरी 2025 को धनबाद डीसी को पत्र लिखा था। बीते 16 मई को अपर समाहर्ता ने बाघमारा सीओ को पत्र लिखकर तेतुलिया में जमीन की मांग की है। .................