धनबाद, अक्टूबर 9 -- धनबाद/प्रमुख संवाददाता धनबाद-सिंदरी सवारी गाड़ी के तीन फेरों का परिचालन पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए जाने से यात्रियों में आक्रोश है। अब केवल सुबह का एक फेरा ही चल रहा है, जिससे दैनिक यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में सीपीआईएम के धनबाद जिला सचिव विकास कुमार ठाकुर और दैनिक यात्री व अधिवक्ता सूर्य कुमार सिंह ने डीआरएम को आवेदन देकर ट्रेनों का पुनः परिचालन शुरू करने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि धनबाद-सिंदरी सवारी गाड़ी से प्रतिदिन छात्र, मजदूर और कर्मचारी धनबाद आते-जाते हैं। यह ट्रेन ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच जीवनरेखा का कार्य करती है। कई यात्रियों ने तीन माह का सीजन टिकट भी लिया हुआ है। जनहित को देखते हुए मांग की गई है कि बंद किए गए फेरों का संचालन ...