धनबाद, सितम्बर 11 -- धनबाद। सिंदरी मार्शलिंग यार्ड में नन-इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर 11 सितंबर से अगले आदेश तक के लिए धनबाद-सिंदरी-धनबाद पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है। 53333/53334 सिंदरी टाउन-धनबाद-सिंदरी टाउन पैसेंजर और 53327/53334 सिंदरी टाउन-धनबाद-सिंदरी टाउन पैसेंजर ट्रेनें अगले आदेश तक नहीं चलेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...