गिरडीह, नवम्बर 13 -- सरिया। बिहार विस चुनाव को लेकर चलाए जा रहे ऑपरेशन सतर्क के तहत रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) हजारीबाग रोड पोस्ट को एक सफलता मिली है। बुधवार को हजारीबाग रोड स्टेशन से खुलने के बाद गाड़ी संख्या 13305 अप धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस के एक जनरल कोच से 44 बोतल विदेशी शराब लावारिश हालत में बरामद की गई। वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त धनबाद के निर्देश पर गठित टास्क टीम के उप निरीक्षक लखनदेव सिंह, प्रधान आरक्षी दारोगा सिंह, प्रधान आरक्षी रॉकी सिंह एवं आरक्षी परमेश्वर महतो द्वारा गश्त और निगरानी के दौरान यह कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार, ट्रेन के कोच संख्या ई सी 256674 में सीट के नीचे एक काला बैग और तीन सफेद झोले संदिग्ध अवस्था में रखे हुए पाए गए। जांच करने पर सभी में अंग्रेजी शराब मिली। आस-पास बैठे यात्रियों से पूछताछ करने पर किस...