गया, जनवरी 31 -- गया जंक्शन पर मंगलवार को महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ को देखते हुए धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस को प्रयागराज भेज दिया गया था। लेकिन चार दिनों बाद भी धनबाद-सासाराम इंटरसिटी का रेक लौटकर नहीं आने से इस ट्रेन का तीन दिनों से रद्द कर दिया जा रहा है। धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहने से यात्री परेशान हो रहे हैं। रेक वापस नहीं लाये जाने के कारण धनबाद-सासाराम इंटरसिटी का परिचालन शुक्रवार को तीसरे दिन भी रद्द कर दिया गया। हालांकि इसके बारे में सूचना नहीं मिलने से यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशनों पर पहुंच जा रहे हैं। बाद में ट्रेन रद्द रहने की सूचना मिलने पर स्टेशन से वापस लौट जा रहे है। धनबाद-गया के बीच आठ घण्टे के बीच एक मात्र इंटरसिटी का परिचालन होता है। लेक...