गया, जुलाई 4 -- गया जंक्शन से होकर धनबाद-सासाराम के बीच प्रतिदिन चलने वाली 1335/13306 धनबाद-सासाराम-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में शुक्रवार से एलएचबी (लिंके-हॉफमैन-बुश) कोच का परिचालन शुरू हुआ है। इससे यात्रियों को अधिक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा। शुक्रवार की सुबह 5:30 बजे आईसीएफ कोच के स्थान पर पहलीबार अत्याधुनिक एलएचबी की लालपरी रेक से 13305 धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन किया गया। शुक्रवार को ही शाम सासाराम से धनबाद के लिए 13306 सासाराम-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस एलएचबी कोच की रेक से परिचालित हुई। इससे यात्रियों की यात्रा को और ज्यादा सुरक्षित एवं आरामदायक बनाने की दिशा में रेलवे का अहम प्रयास है। एलएचबी रेक वाली कोच में सफर करने वाले यात्री काफी खुश दिखे। धनबाद से गया जंक्शन आने व सासाराम जाने के दौरान गझण्डी...