धनबाद, जुलाई 6 -- बरोरा। धनबाद सांसद ढुलू महतो के आवासीय कार्यालय चिटाही में रविवार को जनसंघ के संस्थापक स्व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती मनाई गई। इस मौके पर धनबाद सांसद ढुलू महतो और बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाई। इस अवसर पर सांसद ढुलू महतो ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन काल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके लिए सिर्फ राष्ट्र सर्वोपरि था। इसलिए उन्होंने सत्ता का त्याग कर भारत की एकता एवं अखंडता के लिए अपना सर्वस्व जीवन न्योछावर कर दिया। उन्होंने एक देश में दो विधान ,दो प्रधान व दो निशान के विरुद्ध स्वतंत्र भारत का पहला राष्ट्रवादी आंदोलन छेड़ा था। भारत के पुनर्निर्माण के उद्देश्य से भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी। आज अगर हम जम्म...