धनबाद, अप्रैल 19 -- धनबाद, रौशन कुमार सिन्हा जूनियर इंजीनियर (जेई) के नहीं रहने से बिजली विभाग के काम पर असर पड़ रहा है। धनबाद सर्किल के अधीन चार डिवीजन हैं। धनबाद, निरसा, झरिया और गोविंदपुर। यहां कुल 47 जेई की जरूरत है, जबकि विभाग के पास मात्र सात ही हैं। इससे बिजली व्यवस्था पर असर पड़ रहा है। सबसे अधिक समस्या निरसा और गोविंदपुर डिवीजन में है। निरसा में 10 और गोविंदपुर में 12 जेई की जरूरत है। वहां मात्र एक-एक कार्यरत हैं। इसी तरह झरिया डिवीजन में दो और धनबाद डिवीजन में तीन जेई हैं जबकि धनबाद में 12 और झरिया में 13 जेई की जरूरत है। जल्द नहीं मिल रहा नया कनेक्शन नया कनेक्शन के लिए साइट वेरिफिकेशन भी समय पर नहीं हो रहा है। इस कारण कनेक्शन होने में काफी समय लग रहा है। इससे लोग परेशान हैं। धनबाद डिवीजन के हीरापुर सब डिवीजन के अधीन चार सेक्शन ...