बोकारो, नवम्बर 8 -- बोकारो, प्रतिनिधि। पटना से रांची आने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस से गया से बोकारो छठ मनाने आई महिला सवारी के चोरी हुए सोने के दस लाख के गहनों को बरामद कर लिया गया है। साथ ही धनबाद के महुदा व बिहार के डेहरी ऑनसोन से गिरफ्तार दो महिला आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। जीआरपी ने शनिवार को दोनों महिला आरोपियों देविका विलोहोरनी व कांची देवी को रांची कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि 25 अक्टूबर को बिहार गया की रहने वाली मधु कुमारी पति राजू कुमार के साथ गया में पटना रांची जनशताब्दी में छठ मनाने के लिए बोकारो आने को सवार हुए। बोकारो रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर उतरने के बाद एस्केलेटर से प्लेटफार्म नंबर ...