कोडरमा, अप्रैल 11 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। यात्रियों के सुविधा व सुगम आवागमन के लिए धनबाद और चंडीगढ़ के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएगी। इसमें 03311 धनबाद- चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल धनबाद से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को 15 अप्रैल से 27 जून तक व वापसी में 03312 चण्डीगढ़ - धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल चण्डीगढ़ से प्रत्येक गुरुवार और रविवार को 17 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी। वहीं 03313 धनबाद- चण्डीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल धनबाद से प्रत्येक शनिवार को 14 अप्रैल से 28 जून तक व वापसी में 03314 चंडीगढ़ - धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल चंडीगढ़ से प्रत्येक सोमवार को 14 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी। दोनों ही ट्रेनें पूरी तरह से वातानुकूलित होगी। उक्त जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक,धनबाद सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी मो. इकबाल ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...