हजारीबाग, जनवरी 28 -- हजारीबाग वरीय संवाददाता धनबाद रेल मंडल संसदीय समिति की बैठक मंगलवार को डीआरएम कार्यालय के सभागार में धनबाद में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता सांसद वीडी राम ने की। बैठक में हजारीबाग लोकसभा के सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल शामिल हुए। उन्होंने बैठक में हजारीबाग लोकसभा के रेल से संबंधित निम्न मांग उठायी गया। 1.पतरातु में टोकीसूद रेलवे लाइन के अंतर्गत (किरीगढ़ा) पहले से रेल लाइन है,परंतु वर्तमान में गांव की दूसरी छोर से एक और रेलवे लाइन एनटीपीसी के लिए प्रस्तावित है,जिससे किरीगढ़ा गांव रेलवे लाइन से चारो ओर से घिर जाएगा इसलिए जहां पर पूर्व से रेलवे लाइन है,वहां पर्याप्त जमीन भी है।ग्रामीणों की सुविधा और रेलवे की जमीन भी अधिग्रहण नहीं करना पड़ेगा वहीं पर रेलवे लाइन निर्माण कराया जाए। रांची रोड ...