धनबाद, दिसम्बर 19 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद रेल मंडल ऊर्जा संरक्षण के लिए कई उपायों को अपना रहा है। इससे डिवीजन में साल में 10 प्रतिशत बिजली की बचत हो रही है। धनबाद रेल मंडल ने हर साल करीब पांच करोड़ रुपए की बिजली खपत में कमी लाई है। डीआरएम अखिलेश मिश्र ने यह जानकारी दी। डीआरएम कार्यालय सभागार में वह ऊर्जा संरक्षण पर आयोजित कार्यशाला में उन्होंने उक्त बातें कहीं। डीआरएम ने बताया कि रेलवे 14 से 21 दिसंबर तक ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मना रहा है। उन्होंने बताया कि एलईडी लाइट से ऊर्जा संरक्षण के दिशा में क्रांति आई है। पावर प्लांटों पर बिजली उत्पादन का दबाव भी घटा है। डीआरएम ने कहा कि पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने में बिजली का बहुत बड़ा योगदान है, इसलिए ऊर्जा संरक्षण के साथ पानी की बचत का सीधा संबंध है। भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए लोगों...